मड़वारानी मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा..2100 दीप होंगे प्रज्वलित

कोरबा। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में एक अलग ही दृश्य देखने को मिल रहा है। बाजार में भी जय श्रीराम के बैनर और राम दरबार वाले खास भगवा झंडे की डिमांड बढ़ गई है। शहर के प्रमुख बाजार जैसे मुख्य मार्ग, पुराना बस स्टैंड, घंटाघर, निहारिका, ट्रांसपोर्ट नगर सहित उप नगरीय क्षेत्रों बालको,छुरी, कटघोरा, कुसमुंडा, दीपका सहित विभिन्न सोसायटियों में भी लोग अपने फ्लैटों पर भगवान जय श्रीराम और भगवा झंडा लगाकर 22 जनवरी को विशेष बनाने में लगे हुए हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू रक्षा दल और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी तैयारियों में लगे हुए हैं। 22 जनवरी को लोग घरों से लेकर बाजार और दुकानों से लेकर स्कूल, कॉलेज, मंदिर और सोसाइटी में तैयारी कर रहे हैं।

Veerchhattisgarh

मड़वारानी मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा

कोरबा जिले के प्रसिद्ध मड़वा रानी मंदिर में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मड़वारानी मंदिर सिद्ध पीठ पहाड़ ऊपर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

21 जनवरी रविवार को वेदी पूजन, गंधा धिवास, धान्या धिवास, शैय्या धिवास जला धिवास के साथ पूजन का कार्यक्रम मुख्य आचार्य श्री जनार्दन प्रसाद दुबे (बरपाली) एवं रमाकांत चौबे (जर्वे) के द्वारा संपन्न कराया जाएगा।

श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी सोमवार को संपन्न होगी इसमें हवन पूजन भजन कीर्तन प्रसाद वितरण एवं भोग भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है। इसके साथ ही संध्या महा आरती के साथ 2100 द्वीप दीपक भी प्रज्वलित किए जाएंगे।

उक्ताशय की जानकारी मां मड़वारानी सेवा एवं जनकल्याण समिति मड़वा रानी के सचिव व अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने दी।

भक्तिभाव में डूबा हुआ है जिला

शहर में कहीं भंडारे का आयोजन हो रहा है तो कहीं भजन संध्या का कार्यक्रम है। कोई गरीबों को कंबल बांटने की तैयारी कर रहा है, तो कहीं सुगंधित फूलों से भगवान श्रीराम का दरबार सजाने में भक्त लगे हुए हैं। कुल मिलाकर बाजारों में भगवा रंग और गुलाब के फूलों से लेकर गेंदे और अन्य फूलों के दामों में उछाल आ गया है। इसकी डिमांड भी बढ़ गई है। व्यवसायी कहते हैं कि दीपावली और नवरात्रि की तरह इस बार 22 जनवरी के लिए एडवांस ऑर्डर आ रहे हैं। मंदिर और घरों को सजाने के लिए बड़ी संख्या में गेंदे के फूल की माला और अन्य सुगंधित पुष्प खरीदने के लिए ऑर्डर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *