राममंदिर : कोरबा में उत्साह..दीप जले,हुआ भजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राममंदिर भूमिपूजन समारोह को लेकर ऊर्जानगरी कोरबा में उत्सव का माहौल रहा। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का उत्सव पूरे देश में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है, कोरबा में भी इसे लेकर लोग उत्साहित रहे। लोगों ने अपने परिवार के साथ शिलान्यास कार्यक्रम देखा और आरती की।इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। हर कोई इस क्षण का बेसबरी के इंतजार कर रहा था। लोग टीवी की स्क्रिन से चिपके दिखाई दिए। लोग प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को लेकर भी काफी उत्साहित थे।

अधिवक्ता अखिलेश पांडे  ने कहा आज पूरे विश्व के हिदूं समुदाय के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है, 492 वर्ष बाद राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर हेतू भूमि पूजन हुआ। राम मंदिर बनने से हिदूं समाज की वर्षो की आकांक्षा पूरी हुई है, मंदिर बनने से देश में एकता बढ़ने के साथ ही सुख समृद्धि आएगी ।

जगह-जगह शहर में लोगों ने दीप जलाकर, भजन-कीर्तन कर, मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी व्यक्त की। शारदा विहार कॉलोनी में सीनियर सिटीजनों ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए दीप जलाकर भजन किया। कोरबा सिटी सेंटर में इस अवसर पर 1501 दिए प्रज्वलित कर श्रीराम के प्रति भक्तिभाव प्रकट किया गया।