होंडा की bs-4 गाड़ियों पर ऑफर..
लॉकडाउन लागू होने की टाइमिंग ने उन वाहन निर्माताओं को ऐसे वक्त में चोट दी जब वे अपने बचे हुए BS4 इंजन वाले वाहनों के स्टॉक को बेचने में जी जान से जुटे हुए थे। देश में मार्च के आखिरी हफ्ते में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया था। इससे ऑटो कंपनियों को अपने आखिरी स्टॉक क्लीयरेंस के लिए महत्वपूर्ण दिनों में काफी नुकसान पहुंचा। बता दें कि नए ईंधन मानक 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने शुरू में लॉकडाउन के बाद 10 दिनों की छूट दी थी, ताकि डीलर अपने BS4 स्टॉक का 10 फीसदी बेचा जा सके लेकिनन बेची गई वाहनों की संख्या में गड़बड़ी का हवाला देते हुए कोर्ट ने इस आदेश को पलट दिया। चूंकि 1 अप्रैल 2020 से BS6 मानकों के लागू होने के बाद BS4 वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जा सकता है, कई पैसेंजर कार और दोपहिया वाहन निर्माताओं को इस प्रक्रिया में भारी नुकसान के बावजूद, अपने बचे हुए बिना रजिस्ट्रेशन वाले स्टॉक को राइट-ऑफ करना पड़ा। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा लगता है कुछ ऑटो निर्माताओं ने विभिन्न शहरों में अपने डीलरों के जरिए अपने BS4 स्टॉक का 1 अप्रैल से पहले रजिस्ट्रेशन कर लिया। इस उम्मीद में कि वे इसे बिना इस्तेमाल किए हुए पुराने वाहन के रूप में भारी डिस्काउंट के साथ बेच सकेंगे।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने ‘बिना इस्तेमाल किए हुए वाहनों’ को बेहद कम कीमत में बेचने का अभियान चलाया है। दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया सेक्शन लॉन्च किया है। इसमें वे ग्राहकों से जुड़ी जानकारी जैसे उनकी लोकेशन, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और मनपसंद मॉडल को इकट्ठा कर रहे हैं। फॉर्म भरने के बाद आपसे जल्द ही नजदीकी होंडा डीलर का एक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव संपर्क करेगा, जो खरीद की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।