चीन दादा के सामने परदादा अमेरिका ने खड़े किए लद्दाख के पास सबसे खतरनाक बॉम्बर
चीन के हेकड़ी पर करारा जवाब देने के लिए अब अमेरिका ने साथ देने की घोषणा पहले ही कर दी थी और अब अमेरिका ने लद्दाख के बेहद करीब स्थित अपने नौसैनिक अड्डे डियागो गार्सिया जो हिंदमहासागर के पास है पर परमाणु बम गिराने में सक्षम बमवर्षक विमान ( बी-2 स्प्रिट स्टील्थ बॉम्बर) तैनात कर दिया है।

रक्षा विशेषज्ञों की माने तो बी-2 स्प्रिट दुनिया का सबसे खतरनाक बम वर्षक विमान माना जाता है। एक उड़ान में 16 परमाणु बम ले जाया जा सकता हैं। अमेरिका इराक, अफगानिस्तान तथा लीबीया में इसका उपयोग हो चुका है। अमेरिका का डियागो गार्सिया नौसेना बेस भारत के साथ-साथ पूरे हिंद महासागर क्षेत्र के लिए वर्तमान स्थिति में खास महत्व रखता है।
