मनीष शर्मा : सामने वाले की ही strategy को उसी के खिलाफ इस्तेमाल कर उसका सफाया करना कोई इनसे सीखे…

कुछ पार्टियों को जाति जाति खेलना था… उन्हें लग रहा था Caste Census का हल्ला करके.. दलित और OBC पर शोर शराबा करके वो 2024 में कुछ उखाड़ लेंगे.

उन्हें पता नहीं था… उनका सामना मोदी शाह से है…. तुम जातिवादी तो वो जातिवादी Pro Max Ultra

 

-मनीष शर्मा

तीन राज्यों में मुख्यमंत्री, 2-2 उपमुख्यमंत्री, और स्पीकर के पद पाने वालों को देख लीजिये… हर जाति को साधा है… हर जगह strategic messaging कर दी है… जिसके परिणाम जल्दी ही दिख भी जाएंगे.

राजनीति को एक बार को अलग रख दें… तो मोदी शाह से आप Strategic Management सीख सकते हैं… सामने वाले की ही strategy को उसी के खिलाफ इस्तेमाल कर उसका सफाया करना कोई इनसे सीखे।

चार बातें साफ हैं…

1. मोदी और शाह Secrecy रखने में माहिर हैं… सब सूत्र धरे रह जाते हैं इनके आगे. और यह काम यह लोग हर बार करते हैं.. बिना असफल हुए.
2. बीजेपी ही एकमात्र party है, जिसमें सामान्य कार्यकर्ता भी उच्चतम पद पर पहुंच सकता है.
3. लोकतंत्र का अच्छा और active उदाहरण बीजेपी ही है.
4. बीजेपी ही एकमात्र party है जो कड़े निर्णय लेने में सक्षम है… जिसमें एक system है leadership को तैयार करने का, और सही समय पर बदल देने का.. और यह हर बार काम करता है… सफलता असफलता की परवाह किये बिना

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *