वो दिन दूर नही जब नेपाल दिल्ली आकर माफी मांगेगा : निशांतजी!
वो दिन दूर नही जब नेपाल दिल्ली आकर माफी मांगेगा – राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार सफल भविष्यवाणी कर चुके ज्योतिष के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके जबलपुर के निशांत ताम्रकार का कहना है कि ये भारत है आशंका और सम्भावनाओ पर विचित्र व्यवस्था रखने वाले दोषारोपण करने वाले लोगो का। पराया धन,भ्रष्टाचार वाली अपनी मानसिकता में ऊपर नही उठ पाए वो वैश्विक हालातो पर सरकार को ऐसे कोसते है जैसे खुद एक दिन में सब ठीक कर के लम्बी छुट्टी पर चले जायेंगे।खैर उस वक्त भी मैन कहा था आज फिर कहता हूं।बिना युद्ध ,बिना शर्त पाक,नेपाल,चीन भारत के आगे घुटने टेक देंगे, ये वक़्त जल्दी ही आएगा।जिस ताकत और भ्रम के दम पर नेपाल आज सदियों पुरानी एक समान संस्कृति और मित्र देश भारत को अपने तात्कालिक लाभ के लिए जिस चीन की शह पर आंखे दिखा रहा है,उसका असली चेहरा भी नेपाल को दिख जायेगा।
आगे श्री निशांत कहते हैं कि 30 सितंबर के बाद नेपाल को समझ आ जायेगा कि ये छोटी कपट,छल युक्त आंखे क्या चाहती है। भारत का वक्त वैश्विक परिदृश्य में महामारी के कारण कुछ कमजोर है मगर इतना नही की कोई भी ऐरा-गैरा आंखे दिखा दे। मई 2021 के बाद का भारत एक नए और मजबूत रूप में सामने आएगा,तैयार रहे स्वागत के लिये।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में bjp को राज्यवार सहित पूरे देश में 350 प्लस सीट मिलने की भविष्यवाणी की थी।प्रत्येक राज्य से कितनी सीट bjp को मिलेगी, यह भी सटीक गया था। कश्मीर और राममंदिर पर कोर्ट के फैसले व निर्माण की तिथि को लेकर वर्ष 2017 में ही इन्होंने सटीक कथन कर दिया था। हाल ही में जब कोरिया के तानाशाह किंग जोंग को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म था तब इन्होंने कहा कि उसकी मृत्यु नही हुई है।
