मनीष शर्मा : शाम को जीवित लोकतंत्र की सुबह हत्या हो गई..
KLPD तो आप लोगों ने सुना ही होगा??
खैर उसकी डिटेल में जाए बिना बस यह बताना था कि आज केजरीवाल और उनकी पार्टी के साथ गजब की KLPD हो गई.
कल Rouse Avenue कोर्ट की जज ने ED का पक्ष सुने बिना ही अरविन्द केजरीवाल को जमानत दे दी थी… उसके बाद social मीडिया पर हल्ला मच गया था…. मोदी सरकार गिरने की बातें शुरू हो गई थी… पूरी दिल्ली में Oxygen छोड़ने वाले पटाखे जलाना शुरू कर दिया था….. दिल्ली से लेकर जर्मनी, लंदन, New York आदि में जश्न मनाया जा रहा था.
आज दोपहर केजरीवाल साहब को जेल से बाहर आना था… उनके शीशमहल में खुशियों की लड़िया और झालर लग चुकी थी….. कई क्विंटल मिठाई तैयार कर ली गई थी.
लेकिन आज सुबह उनके साथ KLPD हो गई.
दिल्ली high कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर फिलहाल stay लगा दिया है….हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी होने और ED का पक्ष सुने बिना आगे कोई कार्यवाही करने से मना कर दिया गया है.
जो लोकतंत्र कल शाम को जिन्दा बच गया था… आज सुबह उसकी फिर से हत्या हो गई.
