मनीष शर्मा : कल भारत के Pharma Sector के इतिहास का सबसे बड़ा दिन जिन्हे यह सब जुमला लगे.. उनके लिए भी दवाई जल्दी ही लॉन्च की जायेगी…
कल भारत के Pharma Sector के इतिहास का सबसे बड़ा दिन होने जा रहा है.
क्यूंकि केंद्र सरकार कल एक साथ 40 Greenfield मेडिकल Plants (बिलकुल scratch से बनाये हुए) का उद्घाटन करने जा रही है. इन plants में दवाइयाँ और मेडिकल Equipments बनाये जाएंगे.
कोरोना के बाद भारतीय सरकार ने मेडिकल Equipments, API (active pharmaceutical ingredient) और अन्य दवाओं के भारत में निर्माण में काफी तेजी दिखाई है.. इस sector में PLI भी लायी गई है.
और अब हालात यह हैं कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Pharma Manufacturer है. पूरी दुनिया की Generic दवाओ के market में 20% हिस्सेदारी भारत की है. WHO में contribute करने वाले सबसे बड़े देशों में भारत है… कोरोना के समय सबसे ज्यादा देशों को दवाई और vaccine देने वाला देश भारत है.
API के मामले में भी हमारी चीन पर निर्भरता बहुत कम हो गई है.
अब कल एकदम से 40 बड़े plant खुलने के बाद भारत की क्षमता कई गुणा बढ़ जायेगी.
बाकि जिन्हे यह सब जुमला लगे.. उनके लिए भी दवाई जल्दी ही लॉन्च की जायेगी.
