चंदर मोहन अग्रवाल : भारत की मिसाइल टेस्टिंग या फेलिंग..? रूस बोला भारत अपना तेल निकाले..?
जी हां चीन अरुणाचल प्रदेश को भारत से अलग करना चाहता है इसी कड़ी में अपने डिफेंस को चेक करने के लिए भारत ने शायद एक मिसाइल पाकिस्तान की तरफ फायर की. कहने को तो यह एक्सीडेंटली पाकिस्तान की तरफ मुड़ गई पर हालात बताते हैं कि यह कोई एक्सीडेंट ना होकर सोची समझी चाल थी.
असल में भारत चेक करना चाहता था कि चीन द्वारा पाकिस्तान को दिया गया s400 (वह अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एस 400 से भी बेहतर कहता है) भारत की इस मिसाइल को रोक पाता है या नहीं क्योंकि अगर पाकिस्तान में यह नहीं रोक पाएगा तो कल को अरुणाचल प्रदेश में होने वाले युद्ध में भी भारत द्वारा फायर की गई ब्रह्मोस चीन नहीं रोक पाएगा. सो भारत जो चेक करना चाहता था उसने वह चेक कर लिया.
इस समय पूरे विश्व में भारत द्वारा छोड़ी गई मिसाइल और चीन का एयर डिफेंस सिस्टम का फेल होना बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
अब देखते हैं पाकिस्तान इस मिसाइल को लेकर पूरे विश्व में कितना बवाल काटता है.
रूस ने कहा तेल निकालो
रूस बोला हमसे क्रूड आयल ले लो मार्केट से 25 से 27% सस्ता देंगे. अभी भारत इस ऑफर के बारे में सोच ही रहा था कि तभी रूस ने एक और काउंटर ऑफर दे दिया की तेल क्या तुम हमसे तेल के कुएं ही ले लो हमारे यहां इन्वेस्ट करो और हमेशा के लिए हमारे से तेल के कुएं ही ले लो और फिर हमेशा के लिए अपना खुद का तेल निकालो. अब भैया इसको तुम रूस की जरूरत मानो या फिर उसकी पुरानी वाली दोस्ती, पर जो भी हो रूस हमेशाअमेरिका से तो बेहतर ऑफर देता है हमें.