जुलाई 2020 में राममंदिर निर्माण की भविष्यवाणी 2018 में की थी एस्ट्रो निशांत ने..

राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने सटीक गणनाओं के लिए ख्यातिप्राप्त प्रसिद्ध ज्योतिषी निशांत ताम्रकार ने 19 जुलाई 2018 के अपने फेसबुक पर किए गए post में राममंदिर निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं के संबंध स्पष्ट रूप से विश्लेषण किया था कि कोर्ट में आ अवरोध दूर होगा और जुलाई 2020 के आसपास या नवंबर 2020 के पहले राममंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा, जो कि सही साबित हुआ है और सुप्रीम कोर्ट में आए फैसले के बाद भी तमाम तरह के अड़ंगे और कानूनी अड़चनों के बाद राममंदिर के शिलान्यास-निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 5 अगस्त को किया जाना है।मुहूर्त और पंचक को लेकर उत्पन्न भ्रम को लेकर श्री ताम्रकार ने एक बातचीत के दौरान बताया कि 3 अगस्त से श्रेष्ठ मुहूर्त में वैदिक रीति से भूमि का पूजन आरंभ किया जायेगा और रही बात पंचक भूमि पूजन इत्यादि में नही बल्कि निषेध कार्यों के लिए देखा जाता है।