BIG BREAKING NEWS : फायर ब्रांड विभाष सिंह ठाकुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बने सचिव
रायगढ़ के फायर ब्रांड कांग्रेस नेता विभाष सिंह ठाकुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बने, समर्थकों में भारी उत्साह,
मुख्यमंत्री समर्थक है विभाष।

रायगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे साथ ही जनता में अच्छी पकड़ है।
Nsui युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है।
रायगढ़ में किन्नर महापौर बनाने का श्रेय जाता रहा विभाष को रैली आंदोलन का नेता माना जाता है।
अपनी नेतृत्व से कई वार अचंभित कर चुके है।
