अमित सिंघल : PM मोदी की चेतावनी.. किरेन रिजिजू को राष्ट्रपति के अभिभाषण के मध्य अपने पीछे बैठाकर…
पहले लोकसभा और राज्यसभा में नेताओं के शोरगुल ही सुनाई पड़ते थे।आरोप प्रत्यारोप में सुनाई ही नहीं पड़ता था कि कौन क्या बोल रहा है।
सारे सदस्यों की स्पीच के बाद जब प्रधानमंत्री जवाब देने खड़े होते तब वही अंग्रेजी की गिटर पिटर में जवाब सिमट जाता था
किन्तु
अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष की बहस का जवाब देने खड़े होते हैं तो जैसे उत्सव का माहौल होता है।
अर्काइव से चुन चुन कर पुराने कांग्रेसियों के भाषण,उनके पुराने कारनामों के वृत्तांत, तथ्यात्मक सूचनाओं के साथ उन्हें ला जवाब करने की कला ….सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं ऐसा।
प्रधानमंत्री मोदी ने किरेन रिजिजू को राष्ट्रपति के अभिभाषण के मध्य अपने पीछे बैठाकर चेतावनी दी है।
इस संबंध में विदेश से योगी आदित्यनाथ को वोट देने के लिए भारत आये अमित सिंघल कहते हैं ” प्रधानमंत्री मोदी ने लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में दिए गए संबोधन में दो बाते महत्वपूर्ण है।
प्रथम, अरुणाचल प्रदेश के सांसद (एवं कानून मंत्री) किरेन रिजिजू को प्रधानमंत्री मोदी के ठीक पीछे बैठाना जिससे वे टीवी प्रसारण के फ्रेम में हर समय दिखाई दे। प्रत्यक्ष रूप से पड़ोस के राष्ट्र को सन्देश भेजा गया है कि वे अरुणाचल प्रदेश को लेकर ड्रामा ना करे।
द्वितीय, जो सब को पता था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि “आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गयी है”। ”
