फ्री : खरीदी के महामुहूर्त रविपुष्य योग पर मोबाईल शॉपी में स्मार्टफोन के साथ ब्लुट्रुथ नेकबैंड earphone
नक्षत्रों में सर्वश्रेष्ठ, शुभ और समृद्धिदायक माना जाने वाला नक्षत्र पुष्य 13 जून 2021 को आ रहा है। इस अति उत्तम नक्षत्र के साथ रविवार का संयोग हो जाने से यह विशेष फलदायी, समृद्धिदायक और कार्यों में सिद्धि देने वाला बन जाता है।
“इस दौरान की गई खरीदी जीवन में विशेष लाभ के अवसर प्रदान करती है। चूंकि 13 को रविपुष्य योग के अवसर पर Lock down के कारण मार्केट बंद रहेगा, इसलिए हम11-12 जून को ये छूट दे रहे हैं।” Mobile shop के संचालक दीपक साहू ने आगे बताया कि “इन 2 दिनों में मोबाईल खरीदकर sim 13 जून को डालकर गुरुपुष्य के विशेष फलदायी, समृद्धिदायक और कार्यों में सिद्धि देने वाले योग का लाभ लिया जा सकता है।”
उल्लेखनीय है कि इस दिन किए गए कार्यों में सफलता मिलना निश्चित हो जाता है। यह खरीदी का महामुहूर्त भी होता है। इस नक्षत्र का स्वामी शनि और देवता बृहस्पति होते हैं।शनि का स्वभाव स्थायित्व वाला होता है, इसलिए इस नक्षत्र में खरीदी गई चीजें और किए गए कार्य स्थायी होते हैं। इस दिन नवीन भवन का भूमि पूजन, दुकान खोलना जैसे सभी कार्य किए जा सकते हैं।
