मनीष शर्मा : वह फिर से कर देंगे.. 97.5% tax का slab…

फ़्रांस में Elections हुए हैं.. जिनमे सबसे ज्यादा Seats लेफ्ट Wing को मिली हैं…. और अब उनके गठबंधन से ही सरकार बनेगी.

लेफ्ट वालों को पता है कि अब सरकार में उनकी भगादारी होनी तय है.. और अब उन्होंने अपना एजेंडा लागू करना शुरू कर दिया है. इसमें सबसे पहले नंबर है 4,00,000 Euro सालाना से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर 90% wealth tax लगाने का.

यह एक तरह का Wealth redistribution ही है.. जिसमें अमीरों पर मोटा tax लगा कर उस पैसे को अपने वोट बैंक में distribute करना.

पिछले दिनों भारत में भी चुनाव से पहले गठबंधन ने इसी तरह के Wealth Redistrubution की बात की थी.

वैसे कांग्रेस के लिए यह नया नहीं हैं….. 1973-74 में इंदिरा गाँधी की सरकार ने 97.5% tax का slab बनाया था अमीरो और उद्योगपतियों के लिए….. और उस कारण ही भारत में Black Money, Hawala और Smuggling जैसी Parallel Economy खड़ी हुई थी.

उस समय भारत के Chief Economic Advisor पता है कौन थे?? जिनकी advise पर यह Tax Slabs बनी थी….

अरे वही… दुनिया के सबसे मशहूर Economist… Oxford Return… श्री श्री मनमोहन सिंह जी..

उनको मौका मिलेगा.. वह फिर से कर देंगे…. यही है वामपंथी मॉडल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *