सुरेंद्र किशोर : सेक्युलर एनकाउंटर बनाम कम्युनल एनकाउंटर !

माफिया गुरु लतीफ मारा गया तो गुजरात की राजपा-कांग्रेस सरकार ने पुलिस को सम्मानित किया।
पर,जब तलीफ का चेला व नया माफिया सोहराबुद्दीन मारा गया तो अमित शाह तड़ी पार कर दिए गए !!
एक मुठभेड़ सेक्युलर थी तो दूसरी कम्युनल !!

एक समय था जब खूंख्वार माफिया लतीफ, गुजरात में वही काम कर रहा था जो काम दाउद इब्राहिम बंबई में कर रहा था।
अधिकार क्षेत्र के बंटवारे को लेकर लतीफ और दाउद के शूटर्स के बीच एक बार भीषण मुठभेड़ हुई।
लतीफ गैंग ने दाउद गैंग को मार कर भगा दिया।
1995 में गुजरात की कांग्रेस समर्थित राजपा सरकार के आतंक विरोधी दस्ते ने लतीफ को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
गुजरात पुलिस ने 1997 में लतीफ को पुलिस हिरासत से निकाल कर कथित मुठभेड़ में मार दिया।
क्योंकि लतीफ के जेल में रहने के बावजूद उसका साम्राज्य ढह नहीं रहा था।
अफवाह फैली कि मुठभेड़ नकली थी।
पर, तब की गुजरात सरकार ने उन पुलिस अफसरों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जिन्होंने लतीफ को मारा था।
किसी नेता या मानवाधिकारवादी ने मुठभेड़ के खिलाफ कोर्ट की शरण नहीं ली।
……………………………
सोहराबुद्दीन, माफिया लतीफ का ड्रायवर था।
उसे लतीफ के सारे हड़वे-हथियार उत्तराधिकार में मिल गए।
सोहराबुददीन ने गुजरात सहित तीन राज्यों के मार्बल व्यापारियों का कस कर भयादोहन करना शुरू किया। उनके लिए व्यापार करना कठिन हो गया।
तीनों राज्यों के व्यापारियों ने गुजरात के तब के गृह राज्य मंत्री अमित शाह से गुहार लगाई।
अमित शाह की पुलिस सोहराबुद्दीन के पीछे पड़ गयी।
मुठभेड़ हुई।

सोहराबुददीन मारा गया।
तब नरेंद्र मोदी मुख्य मंत्री थे।
इसलिए जाहिर है कि इसे इको सिस्टम ने कम्युनल मुठभेड़ बताया।
मुकदमेबाजी शुरू हुई।अमित शाह जेल में।फिर मुम्बई स्थानांतरित।
पर,आम जनता ने ऐसे दोहरे मापदंडों का ऐसा बदला लिया कि नरेंद्र मोदी व अमित शाह को दिल्ली की गद्दी पर बैठा दिया।
उत्तर प्रदेश के खूंखार माफिया अतीक अहमद आदि की मौत के बाद इको सिस्टम इतना हंगामा कर रहा है कि संभव है कि ऐसा न हो कि जनता एक दिन आदित्यनाथ को भी दिल्ली की गद्दी पर बैठा दे।

जिले में सबसे कम कीमत पर हाई विज़न कैमरे
*HDCamera* *wifi camera*
contact – 9907999079
सुनालिया चौक, कोरबा (छ.ग.)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर CCTV, मोबाइल खरीदी पर आकर्षक उपहार पाएं।
https://www.youtube.com/channel/UCulNZQOX5f5lhga7sgXOvdA
https://fb.watch/jkntNOQ8yD/

यहां भी पढ़ें समसामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण लेख…
http://veerchhattisgarh.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *