मनीष शर्मा : मोदी सरकार की धमकी..? ..वोटर्स को ऐसे हैक किया…
क्या मोदी सरकार Apple phone का उपयोग करने वाले नेताओं को धमकी दिलवा रही है??
Apple ने बकायदा official statement दे कर बताया है कि उन्होंने ये alert 150 से ज्यादा देशों में रह रहे Apple Users को भेजा है… इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.
सोचिये 150 देशों में सिर्फ भारत ही एकमात्र देश है, जहाँ विपक्ष इस मुद्दे पर हल्ला मचा रहा है…. कोई इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहा है, कोई कह रहा है कि सरकार डर गई है, कोई चुनाव से जोड़ रहा है, कोई जासूसी काण्ड बता रहा है.
भारत के राजनेता दुनिया में सबसे जाहिल और मक्कार हैं…..ना तो ये पढ़े लिखे होते हैं, और ना ही इनमे योग्यता होती है किसी भी जानकारी को verify करने की.
आज सुबह से हल्ला मच रहा है, कि मोदी जी ने Apple फोन इस्तेमाल करने वाले नेताओं पर नज़र रख रखी है, और सभी को State Sponsored attacks की धमकी दी जा रही है.
सुनने में आया है कि अखिलेश यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, पवन खेड़ा, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया श्रीनेत, और शशि थरूर जैसे नेताओं के पास कोई message आया है, कि उनके फोन पर मोदी सरकार की तरफ से attack हो सकता है.
कमाल की बात यह है कि इसे 2024 के चुनाव से जोड़ दिया जा रहा है, कोई इसे इजराइल के Pegasus software से जोड़ रहा है, कोई Apple वालों को धन्यवाद दे रहा है, कि उसने मोदी जी के ख़ुफ़िया Plan को Expose कर दिया…. कुछ ने तो Tim Cook को आज ने नया पापा स्वीकार कर लिया.
इनके साथ इनके समर्थक भी हुआ हुआ कर रहे हैं….. हाय रे emergency लग गई…. हाए हमारे phone hack हो गए…. अलग ही रोना धोना चल रहा है.
दरअसल हुआ क्या है….Apple ने अपने Users के लिए एक Notification जारी किया है…. उसमे यह बताया है कि उनके फ़ोन को State Sponsored attack का सामना करना पड़ सकता है… इससे बचने के लिए iOS upgrade कर लें… और भी कई कदम उठा सकते हैं जिससे आपके फ़ोन की security बेहतर हो सकती है
यह सब जानकारी आपको Apple के Support portal पर मिल जायेगी… ऐसा ही एक Notification 22 August 2023 को भी निकाला गया था… जिसमें ऐसे ही State Sponsored attacks से बचने के लिए Lockdown Mode activate करने की सलाह दी गई थी…. तब किसी ने हल्ला नहीं मचाया.
एक बात और… यह Alert सभी Apple फ़ोन users को आएगा.
अब कुछ लोगों को शंका हो सकती है, कि Apple किस State Sponsored attack की बात कर रहा है.
दुनिया में कई hacker groups हैं, जिन्हे वहाँ की सरकार fund करती है, और यह उन सरकारों के निर्देशों पर काम करते हैं. उदाहरण के लिए North Korea, चीन, इरान आदि…. इसके अलावा Middle East के कई देशों के Homegrown Hacker groups हैं.. जो इस तरह के काम करते रहते हैं.
पिछले दिनों इजराइल-फिलिस्तीन की लड़ाई के दौरान भी हमने कई hacker attacks देखे हैं.
इसी तरह के attacks से आपके फ़ोन को बचाने के लिए यह Notification आया है.
Laptops, Desktops, Servers, Network Devices, Storage devices के vendors इसी तरह से हर महीने Vulnerability Bulletins निकालते हैं… जिन पर हर कंपनी की IT Teams एक्शन लेती हैं.. ताकि आपके सारे IT Infra को सुरक्षित रखा जा सके.
लेकिन इसे बताया कैसे जा रहा है…. जैसे पता नहीं मोदी क्या करने जा रहा है?
अरे भाई उनको फ़ोन Hack करने की जरूरत नहीं है.. वो voters को hack कर चुके हैं.. अपने काम से.
विपक्ष वालों को एक ही सलाह है… ये बचकानी हरकतें बंद करो… कोई productive काम धाम कर लो…जनता थोड़े बहुत वोट दे भी देगी…. वरना ऐसी हरकतें करोगे तो फिर ऊपर वाला ही मालिक है आपका.
